मुंगेली:प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शामिल जिले के अचानक टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tigers Reserve Mungeli) में बुधवार से वन्य प्राणियों की गणना (wildlife census) का काम प्रारंभ हो गया है. ये गणना एटीआर प्रबंधन की ओर से पैदल चलकर करवाई जा रही है. इसके लिए गणना में लगे वनकर्मी पहले तीन ट्रेल और उसके बाद तीन ट्रांजिट लाइन पर चलकर वन्य प्राणियों के पैरों के निशान, पेड़ों में खरोंच और मल देखेंगे. जिस जगहों पर ये चीजें नजर आएंगी, उन स्थानों को चिन्हांकित कर उसे प्रारुप में भरेंगे. जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी.
कोरोना की वजह से हुई देरी
अचानकमार टाइगर रिजर्व में 19 गांवों के विस्थापन का काम शेष है. इन गांवों में कोरोना का प्रकोप बढ़नें की वजह से गणना का काम रोक दिया गया था. अब स्थिति में सुधार होने के बाद बुधवार यानी कि 2 जून से लेकर 8 जून तक गणना का काम शुरू किया गया है.