मुंगेली:छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. यहां कई जिलों में आज बारिश हुई है. मुंगेली में भी शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. जिले में सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. आसमान पर काले बादल छाए हुए थे. पूरे इलाके को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया था. हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. दोपहर खत्म होते-होते हल्की बारिश भी शुरू हो गई, जिसके कारण पूरे इलाके में शीतलहर चल रही है. बारिश होने से मुंगेली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा बेमौसम बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है.
बेमौसम बारिश से लोगों की बढ़ी परेशानी
छूट्टी का दिन होने से सुबह से ही लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं. सड़कें भी वीरान रही. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आने वाले दिनों में और भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.