मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके के डुमरहा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. डुमरहा गांव के बूथ क्रमांक 160 में एक भी मतदान नहीं हुआ है. इस गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 1104 है.
मुंगेली: नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, कहा- विकास नहीं तो वोट नहीं
लोरमी इलाके के डुमरहा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
नाराज ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और पेंशन संबंधी समस्या भी है. कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है. लिहाजा ग्रामीण मतदान से अपने आप को दूर रखे हुए हैं अभी तक नाराज ग्रामीणों को मनाने की किसी तरह की कवायद शुरू नहीं हो पाई है.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी नहीं आता है ऐसे में जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला जाएगा तब तक वह अपना मत नहीं डालेंगे.