छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: गांव का विकास नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

Villagers boycott voting in  mungeli
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

By

Published : Feb 3, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:11 PM IST

मुंगेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोरमी के महरपुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोरमी में सोमवार को मतदान हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें पानी, बिजली, सड़क और आवास जैसी शासकीय योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है, जिसके विरोध स्वरूप लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

नाराज ग्रामीण बैनर-पोस्टर लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस गांव में लगभग 400 मतदाता हैं. बहिष्कार की सूचना के बाद भी जिम्मेदार अफसर नाराज मतदाताओं को मतदान के लिए मनाने गांव नहीं पहुंच पाए हैं. आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लोरमी विकासखंड में 2135 पंच, 148 सरपंच पद, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा था.

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण नाराज

मतदान बहिष्कार के फैसले को ग्रामीण सही बता रहे हैं और इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन लगातार उनकी शिकायतों को अनदेखा कर रहा है और इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं करवा पा रहा है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details