छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल पार, प्रशासन बेपरवाह - बड़ी अनहोनी

लोरमी इलाके के मनियारी नदी पर बने एक पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. यहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल पार

By

Published : Sep 12, 2019, 8:02 PM IST

मुंगेली:जिले में हो रही भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते जिले के कई रपटों और पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. इसी कड़ी में लोरमी इलाके के मनियारी नदी पर बने एक पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल पार

बता दें कि लोरमी के दरवाजा और कारीडोंगरी के बीच मनियारी नदी पर पुल बना है, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं. इस पुल का उपयोग वनांचल में बसे 30 से अधिक वनग्राम के हजारों लोग करते हैं, जो अपने जान के साथ-साथ छोटे बच्चों की जान को भी जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस बात का इल्म पुलिस प्रसासन को नहीं है इसके बाद भी एक बड़े हादसे को बुलावा दे रहे पुल में सुरक्षा प्रशासन नदारद हैं, जो प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस पुल में ऐसा ही चलता रहा तो कुछ बड़ी अनहोनी हो सकती है, लेकिन प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details