बिलासपुर : . मुंगेली लोरमी नगर पंचायत (Lormi Nagar Panchayat) से जुड़ी एक बड़ी खबर है. लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव मामले पर बिलासपुर हाईकोर्ट के डिविजन बेंच का फैसला आया है.
bilaspur highcourt news : लोरमी नगर पंचायत अविश्वास प्रस्ताव मामले की सुनवाई, अब नई तिथि में होगा सम्मिलन - लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला
bilaspur highcourt news हाईकोर्ट के डिविजन बेंच के द्वारा लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के खिलाफ भाजपा पार्षदों की ओर से लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सिंगल बेंच के स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया है. भाजपा पार्षदों के रीट अपील पर डिविजन बेंच ने सुनवाई करते हुए मुंगेली कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव पर नई तिथि नियत करने का आदेश दिया गया है.
लोरमी नगर पंचायत अविश्वास प्रस्ताव मामले की सुनवाई
ये भी पढ़े- आईपीएस मुकेश गुप्ता प्रमोशन मामले में हाईकोर्ट का फैसला
अब कब होगी अगली सुनवाई: बिलासपुर हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच का फैसला आने के बाद मुंगेली कलेक्टर की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नई तिथि जारी की जाएगी. जिस पर आने वाले समय में सम्मिलन बुलाकर फैसला लिया जाएगा.
Last Updated : Sep 28, 2022, 7:28 PM IST