मुंगेली:जिले के कई इलाकों में रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. जिससे इलाके का तापमान 8 डिग्री से घटकर 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है, जिसके चलते आवागमन में भी राहगीरों को दिक्क़तें हो रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लगभल 22 साल बाद जिले में इतनी ठंड पड़ रही है.
बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, टूटा 22 साल का रिकॉर्ड - मौसम
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. प्रशासन ने भी ठंड से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.
![बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, टूटा 22 साल का रिकॉर्ड Unusual rain in Mungeli district disrupts life](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5571057-thumbnail-3x2-mng.jpg)
लोरमी में ठंड ज्यादा
जिले का लोरमी इलाका मैकल पर्वत श्रृंखला के तलहटी में बसा है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां ठंड बाकी जगहों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले समय मे ठंड और ज्यादा बढ़ने की बात कही जा रही है.
प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं
ठंड के दिनों में हर साल नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद जिले के मुंगेली, लोरमी, पथरिया और सरगांव इलाके में नगरीय प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे राहगीरों और जरूरतमंदों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.