मुंगेली :कलेक्टर राहुल देव ने मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सैन्य बल भर्ती के प्रशिक्षण अभ्यास के दौड़ में प्रथम आने वाले सुखदेव यादव और अम्बिका मरावी का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टर निवास में बुलाकर उनके साथ नाश्ता किया. IAS राहुल देव जांजगीर चांपा जिले में पदस्थापना के दौरान बीते दिनों हुए राहुल साहू बोरवेल घटनाक्रम में रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई (Unique style of new collector of Mungeli district) थे.
मुंगेली के नए कलेक्टर का जुदा अंदाज
बोरवेल में फंसे राहुल के रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले IAS राहुल देव अब मुंगेली जिले के खिलाड़ियों का अनोखे तरीके से हौसला बढ़ा रहे (Unique style of new collector of Mungeli district) हैं.
IAS राहुल देव ने दी प्रेरणा : इस दौरान उन्होंने युवाओं से चर्चा कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी और मेहनत और लगन से तैयारी कर सफल होने प्रेरित किया. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां भी उन्होंने दी. प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पथरिया विकासखंड के ग्राम खैरी की अम्बिका मरावी ने बताया कि ''उनके घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके लिए जिले से बाहर जाकर तैयारी करना संभव नहीं था. लेकिन जिला प्रशासन की पहल से अब वे जिला मुख्यालय में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.'' ग्राम रांपाझोरी के सुखदेव यादव ने बताया कि ''यहां सैन्य बल के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है''
सीएम भूपेश बघेल की योजना : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए जिला प्रशासन की पहल से सैन्य एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु 10 पुलिसकर्मी, 04 सेवानिवृत्त सैनिक और 01 व्यायाम शिक्षक द्वारा युवाओं को विगत 01 माह से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा (CM Bhupesh Baghels plan) है. वहीं युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा टी-शर्ट, नेकर, जूता, मोजा और पाठ्य सामगी का भी निःशुल्क वितरण किया गया है. प्रशिक्षण में अन्य जिले कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर के युवा भी शामिल हैं. युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ 03 विषय शिक्षकों के द्वारा गणित, अंग्रेजी और संविधान जैसे विषयों का अध्यापन भी कराया जा रहा है.
राहुल मामले में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका : गौरतलब है कि जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में हुए बोरवेल (Rescue operation of Rahul Sahu in Janjgir Champa) घटनाक्रम के समय वर्तमान मुंगेली कलेक्टर राहुल देव जांजगीर-चांपा में अपर कलेक्टर के पद पदस्थ थे. जहां पर राहुल साहू के रेस्क्यू में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्हें प्रमोट कर मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया है. यहां पर अब वो नई भूमिका में नजर आ रहे हैं.