मुंगेली: मुंगेली में लाखों की चोरी मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने लाखों की चोरी मामले के दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 36 हजार रुपये नकदी बरामद कर लिया है. चोरी के मामले में मुंगेली पुलिस को एक ही सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता मिली है.
लाखों की चोरी के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक हफ्ते में पुलिस ने सुलझाया मामला - मुंगेली में लाखों की चोरी
मुंगेली में लाखों की चोरी के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक हफ्ते में पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 36 हजार रुपये नकदी बरामद किया है.
ये है पूरा मामला:पथरिया क्षेत्र के एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी निवासी भानुप्रताप राजपूत ने सरगांव थाना पहुंचकर 9 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया. बीते रात उसके सरगांव स्थित भूषण कृषि केंद्र के गल्ले से सामान की बिक्री की रकम को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. चोरों ने दुकान के पीछे हिस्से में लगे चेनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के गल्ले में रखे बिक्री की सारी रकम चोरी कर लिए हैं. इस मामले में सरगांव पुलिस और साइबर सेल के जवान तत्काल हरकत में आ गए. आसपास अपने मुखबिरों को सक्रिय कर मामले की जांच शुरू किए.
मुखबीर की सूचना पर दो संदेहियों अरुण साहू निवासी मोहभट्ठा और जुगल किशोर यादव निवासी बिनौरी थाना पचपेड़ी बिलासपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया. दोनों आरोपियों ने साथ मिलकर 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात भूषण कृषि केंद्र सरगांव से 3 लाख 36 हजार रुपये चोरी करना स्वीकार किए.
पुलिस ने बरामद किया नकदी:पुलिस अरुण साहू से 1 लाख 57 हजार और जुगल किशोर से 1 लाख 59 हजार रुपये बरामद किया गया. दोनों आरोपियों ने मिलकर लगभग 20 हजार रुपया खर्च करना बताया. आरोपियों को भादवि की विभिन्न धाराओं 47, 346, 324 आर 298, 137 , 200 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.