मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी में शराब की अवैध तस्करी करने के मामले में 3 पुलिस आरक्षक समेत युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह और और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जहां शासन-प्रशासन दिन-रात तैयारियां कर रहे हैं. वहीं कुछ पुलिस वाले और कांग्रेसी नेता सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर शराब तस्करी के अवैध कारोबार में मालामाल हो रहे हैं.
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 3 पुलिस आरक्षक निलंबित ऐसे ही एक तस्कर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया, जिसमें युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह समेत 1 पुलिस आरक्षक और वाहन चालक को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से दो पुलिस आरक्षक मौके से फरार हो गए हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं डीजीपी डीएम अवस्थी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपी आरक्षकों को निलंबित करने के आदेश जिले के एसपी को दे दिए हैं.
मुखबिर से मिली सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले का युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष राहुल सिंह तीन पुलिस आरक्षकों पवन गंधर्व, लोकेश राजपूत, राजेंद्र यादव और निजी वाहन चालक राजेंद्र साहू के साथ मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला से शराब लाकर यहां खपाने का काम कर रहा था. जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए लोरमी पुलिस को मिली. मामले में पुलिस के आरक्षकों के शामिल होने से लोरमी एसडीओपी कादिर खान ने जिले के एसपी को पुरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद जिले के एसपी डी श्रवण ने एसडीओपी कादिर खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
दो आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस की टीम बीती देर रात को खुड़िया चौकी के मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र बंजारी घाट में छिपकर तस्कर गिरोह के आने का इंतजार करती रही. देर रात सफेद रंग की बोलेरो में 53 लीटर शराब लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए. तस्कर गिरोह के दाखिल होते ही पुलिस की टीम नें घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया. इसी दौरान वाहन की जांच करने पर उसमें अंग्रेजी और देशी शराब का जखीरा मिला. पुलिस नें वाहन में सवार मुंगेली युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, आरक्षक पवन गंधर्व, निजी वाहन चालक राजेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरक्षक लोकेश राजपूत और राजेंद्र यादव अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.