मुंगेली: जिले में अब हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (total lockdown) रहेगा. इस दौरान अस्पताल, मेडिकल, पेट्रोल पंप जैसे जरूरी सेवाओं के जारी रहने की अनुमति रहेगी. वहीं सब्जी और फल दुकानों को भी खोलने की अनुमति होगी.
मुंगेली में अब हर रविवार को रहेगा कंप्लीट लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिली छूट कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश
मुंगेली चैंबर ऑफ कॉमर्स और जिले के व्यापारियों की मांग पर मुंगेली कलेक्टर (mungeli collector) ने एक नया आदेश जारी किया है. जिले में हर सप्ताह के रविवार के दिन लॉकडाउन रहेगा.हालांकि टोटल लॉकडाउन में अतिआवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.
लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस नेता खिला रहा था जुआ, 5 गिरफ्तार
जिले में कोरोना की स्थिति
मुंगेली जिले में बीते हफ्तेभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन अभी भी कोरोना मरीजों के निकलने का सिलसिला थमा नहीं है. अब तक जिले में 23,409 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 182 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक जिले में 21,496 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 1731 एक्टिव केस हैं.
कोरोना गाइडलाइन को 30 जून तक बढ़ी
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना गाइडलाइन को 30 जून तक बढ़ा दिया है.