मुंगेली:सूरजपुर की आदमखोर बाघिन को मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया है. इस बाघिन ने सूरजपूर में दो युवकों की जान ले ली थी. आदमखोर बाघिन को एटीआर के जंगल में छोड़ा गया है. इसे बीते 28 मार्च को सूरजपुर के ओड़गी इलाके के जंगल से रेस्क्यू कर पकड़ा गया था.
सूरजपुर से लायी गई बाघिन:आदमखोर बाघिन ने बीते 27 मार्च को सूरजपुर के कालामांजन इलाके में तीन युवकों पर हमला कर दिया था. बाघिन के हमले में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जब बाघिन ने युवकों पर हमला किया, उसी दौरान युवकों ने बाघिन के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. हमले में बाघिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद सूरजपुर वन महकमें की टीम ने एक्सपर्ट डाक्टरों की मदद से इस बाघिन को पकड़ा. इस बीच बाघिन को इलाज के लिए रायपुर के जंगल सफारी में रखा गया था.
आज अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया: इलाज के बाद शनिवर 29 अप्रैल की सुबह बाघिन को लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया. बाघिन को एटीआर के कोर एरिया में छोड़ा गया है. जिस वक्त बाघिन को जंगल में छोड़ा गया उस वक्त एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ और अचानकमार डीएफओ समेत एटीआर प्रबंधन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.