मुंगेली: सरगांव थाना क्षेत्र के सरकारी शराब दुकान में अज्ञात डकैतों ने 9 लाख से अधिक की चोरी की है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहे डकैत 185 किलो का लॉकर भी उठा कर अपने साथ ले भागे. मामला मुंगेली के बिलासपुर-मुंगेली नेशनल हाईवे का है. घटना के बाद जिले के एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. डकैतों ने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंःब्लैकमेल करती थी बसंती, प्रेमी ने मार डाला....Blind Murder Exposed in Raigarh
ये है पूरा मामला
पुलिस की मानें तो बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर सरगांव थाना क्षेत्र के शराब दुकान पर बीती रात 2 बजे नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला. करीब 8 से 9 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने इस दौरान दो सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने दोनों गार्डों के हाथ पैर बांध दिए. जब गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने पूरे शराब दुकान की सर्चिंग की. फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने के लिए उन्होंने पहले तिजोरी तोड़ने की कोशिश की. फिर जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो वह तिजोरी को अपने साथ लेकर फरार हो गए. जाते-जाते डकैत छत का ऊपरी हिस्सा तोड़कर डीवीआर को भी लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश शुरू की
आशंका जताई जा रही है कि डकैत चार पहिया गाड़ियों को लेकर आए होंगे. क्योंकि मोटरसाइकिल में भारी-भरकम तिजोरी को ले जा पाना संभव नहीं था. एक दूसरी आशंका यह भी जताई जा रही है कि डकैतों ने अपने वाहन को कहीं दूर पार्क किया होगा. घटना के बाद सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह अपने आपको बंधन से आजाद किया. उसके बाद सरगांव पुलिस थाने पहुंची. जहां पर उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना की आपबीती बताई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जिले के एसपी मौके पर पहुंच गए है. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सूचना देकर नाकेबंदी कर अज्ञात डकैतों की पतासाजी कर रही है.