छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया है. तहसीलदार नरेन्द्र ध्रुव ने दसवीं क्लास में टॉपर प्रज्ञा कश्यप को बधाई दी है.

topper pragya kashyap
1st टॉपर प्रज्ञा कश्यप

By

Published : Jun 23, 2020, 3:50 PM IST

मुंगेली:10वीं और 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 73.62 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. दसवीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप मैरिट में पहले स्थान पर रहीं. प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तहसीलदार ने प्रज्ञा कश्यप के घर पहुंचकर उसे बधाई दी है.

मुंगेली जिला के जरहागांव थाना क्षेत्र में दसवीं क्लास में टॉपर को बधाई देने तहसीलदार नरेन्द्र ध्रुव उसके घर पहुंचे. प्रज्ञा कश्यप ने बताया कि उन्होंने सत्र के पहले दिन से ही अपनी पढाई की रणनीति बना ली थी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है. प्रज्ञा ने बताया कि वो 11वीं में मैथ्स पढ़ना चाहती हैं और भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं.

बता दें कि 10वीं और 12वीं के दोनों टॉपर मुंगेली से हैं. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 78.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं.12वीं में सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने 97.80% लाकर पहला स्थान हासिल किया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10वीं बोर्ड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. छात्र और छात्राएं cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • 10वीं बोर्ड परीक्षा में 73.62 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
  • 32.86 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए.
  • दसवीं में बेटियों ने फिर मारी बाजी.
  • दसवीं में 76.28 फीसदी लड़कियां हुईं पास.
  • दसवीं में 70.53 छात्र हुए पास
  • दसवीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप मैरिट में पहले स्थान पर रहीं.
  • प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक हासिल किए.
  • बेमेतरा की प्रसंन्ना राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं.
  • प्रशंसा राजपूत 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
  • बालोद की भारती यादव 10वीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट पर तीसरे स्थान पर रहीं.
  • भारती यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.67 फीसदी अंक हासिल किए.
  • जशपुर के निखिल साव भी संयुक्त रूप से 98.67 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
  • जांजगीर के बिजेंद्र कुमार देवांगन 98.50 फीसदी अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे.
  • दल्ली राजहरा की ममता सिंह 98.33 फीसदी अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details