मुंगेलीःलोरमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिंडोल में हुए लाखों रुपये के फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश के बाद यह जांच शुरू हुई है. कुछ दिन पहले उपसरपंच और 14 पंचो ने मिलकर योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसकी जांच के लिए एक टीम बानाई गई है. मामले की जांच के लिए जिला पंचायत की ओर से 4 सदस्यीय टीम जांच करने डिंडोल पंचायत पहुंची. लेकिन जांच टीम के सामने सरपंच रामनिवास राठौर, सचिव और रोजगार सहायक तीनों ही उपस्थित नहीं हुए.
उपसरपंच और पंचों ने लगाए आरोप
पंचायत डिंडोल में हो रहे भ्रष्ट्राचार की शिकायत उपसरपंच और पंचों ने कलेक्टर से की है. इनका आरोप है कि मनरेगा में फर्जी मस्टररोल के जरिए राशि आहरण, 14वें वित्त की राशि में अनियमितता की जा रही है. साथ ही पंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अलावा शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार जैसे कई शिकायत सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ के अस्पताल से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई