मुंगेली: दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना उर्फ रावला श्रीनिवास की मौत के बाद 4 राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली रमन्ना की मौत पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इससे नक्सलियों की लीडरशिप कमजोर होगी.
मुंगेली जिले के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि नई सरकार के बनने के बाद से प्रदेश में नक्सली वारदातों में भारी कमी आयी है. वहीं लगातार नक्सलियों के मारे जाने और सरेंडर की कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर रमन्ना की मौत का बहुत बुरा असर हुआ है. रमन्ना की मौत से उनका लिडरशीप कमजोर हुआ है, इससे नक्सली वारदातों में और भी कमी आएगी.