मुंगेली: लोरमी के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल जायसवाल बलौदा बाजार का रहने वाला था, जो यहां ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीन दिन पहले ही लोरमी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन उसने कोविड 19 टेस्ट कराने से इंकार कर दिया था. युवक के साथ अस्पताल में कोई अटेंडर नहीं था. युवक की लाश जिस तरह से खिड़की पर लटकी मिली है, वो भी कई आशंकाओं को जन्म दे रही है.
दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
बेटे की मौत के बाद मां की भी मौत