छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: लोरमी अस्पताल में बेटे की मौत, तो बलौदाबाजार में मां ने ली अंतिम सांस - फांसी लगाकर आत्महत्या

मुंगेली के लोरमी सरकारी अस्पताल में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. हैरत की बात यह है कि युवक की मां की भी बलौदाबाजार में मौत हो गई, जबकि युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा.

suspected-death-of-a-man-in-lormi-government-hospital-in-mungeli
मुंगेली के लोरमी सरकारी अस्पताल में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 10:37 PM IST

मुंगेली: लोरमी के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल जायसवाल बलौदा बाजार का रहने वाला था, जो यहां ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुंगेली में एक युवक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीन दिन पहले ही लोरमी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, लेकिन उसने कोविड 19 टेस्ट कराने से इंकार कर दिया था. युवक के साथ अस्पताल में कोई अटेंडर नहीं था. युवक की लाश जिस तरह से खिड़की पर लटकी मिली है, वो भी कई आशंकाओं को जन्म दे रही है.

लोरमी अस्पताल में एक युवक की मौत

दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

बेटे की मौत के बाद मां की भी मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं बेटे की मौत के बाद मां की भी बलौदाबाजार में शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.

साइबर अपराध रोकने के लिए बिल्हा में शुरू हुआ साइबर मितान अभियान

डीएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

सूचना मिलते ही डीएसपी नवनीत कौर और थाना प्रभारी केसर पराग समेत पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया. इस दौरान लोरमी के थाना प्रभारी केसर पराग ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details