मुंगेली: शहर के पड़ाव चौक इलाके के सुलभ शौचालय में एक शख्स की लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 40 साल के गनौरी पंडित के रूप में हुई है.
फिलहाल पुलिस को ये पता नहीं चल सका है कि गनौरी पंडित की मौत कैसे हुई है. पुलिस आसपास के लोगों से इस वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने मीडिया को बताया कि गनौरी पंडित की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. जिससे अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि हत्या क्यों और किस लिए हुई है. कविता धुर्वे ने बताया कि इस केस को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया है. जिसकी मदद से ही इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
जशपुर: शराब के नशे में विवाद के बाद ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार