छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: सुलभ शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली शख्स की लाश - सुलभ शौचालय में संदिग्ध लाश

पड़ाव चौक इलाके के सुलभ शौचालय में एक शख्स की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

dead body found in Sulabh shauchaalay
सुलभ शौचालय में मिली लाश

By

Published : Aug 9, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 4:26 PM IST

मुंगेली: शहर के पड़ाव चौक इलाके के सुलभ शौचालय में एक शख्स की लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 40 साल के गनौरी पंडित के रूप में हुई है.

सुलभ शौचालय में मिली लाश

फिलहाल पुलिस को ये पता नहीं चल सका है कि गनौरी पंडित की मौत कैसे हुई है. पुलिस आसपास के लोगों से इस वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने मीडिया को बताया कि गनौरी पंडित की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है. जिससे अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि हत्या क्यों और किस लिए हुई है. कविता धुर्वे ने बताया कि इस केस को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक लैब की टीम को बुलाया गया है. जिसकी मदद से ही इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

जशपुर: शराब के नशे में विवाद के बाद ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस पर भी उठे सवाल

इधर, शहरवासी पड़ाव चौक जैसे शहर के व्यस्त इलाके के सुलभ शौचालय में लाश मिलने से कई तरह के कयास लगा रहे हैं. इससे घटना से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जहां कोरोना के कारण लगभग सबकुछ बंद है, एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है.

हत्या या दुर्घटना!

हालांकि, सुलभ शौचालय में मिली लाश यह हत्या है या दुर्घटना यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी, क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के हुलिए से लग रहा है कि वह वहां नहाने के लिए पहुंचा था, ऐसे में मुमकिन है कि इसी दौरान चक्कर आने या गिर जाने से उसके सिर में चोट लगी हो. हालांकि इस केस में हत्या से भी फिलहाल इनकार नहीं किया जा रहा है. बाकी पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details