मुंगेली: लोरमी थाना अंतर्गत लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के वाले एक सब इंजीनियर को पुलिस ने धर दबोचा है. सब इंजीनियर पर आरोप है लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है. साथ ही लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देता था और उनसे लाखों रूपए की ठगी करता था. लोगों की शिकायत के बाद लोरमी पुलिस ने सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर से सब इंजीनियर गिरफ्तार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जल संसाधन उप संभाग लोरमी में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. आरोपी का नाम सतीश चंद शर्मा है, जो लोरमी का निवासी है. सब इंजीनियर पर आरोप है तीन बेरोजगार युवकों को पुलिस, भृत्य और टाइम कीपर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी की है.
मुंगेली: स्टॉप डैम निर्माण में भ्रष्टाचार, दीवार में डाल दी रेत से भरी बोरियां
आरोपी की तलाश कर रही थी लोरमी पुलिस
वहीं नौकरी न लगने पर जब पीड़ितों ने आरोपी सब इंजीनियर से अपने पैसों को वापस करने की मांग की, तो आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. इस पर पीड़ितों ने मामले की शिकायत तीन महीने पहले लोरमी थाने में की थी, जिसके बाद लोरमी पुलिस आरोपी सब इंजीनियर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी.
मुंगेली के मजदूर उत्तर प्रदेश में बनाए गए बंधक, सीएम बघेल से लगाई मदद की गुहार
बिलासपुर में छिपा था आरोपी
लोरमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर में छिपा हुआ है, जिस पर लोरमी थाना के एसआई सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो बिलासपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को बिलासपुर से मुंगेली लाया गया
बता दें कि आरोपी सब इंजीनियर तीन बेरोजगार युवकों को पुलिस, भृत्य और टाइम कीपर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी की है, जिसको पर लोरमी पुलिस ने शिंकजा कसा है. आरोपी को बिलासपुर से मुंगेली लाया गया है. जहां आरोपी से ठगी के मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी और भी खुलासे हो सकते हैं.