छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोरमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों का धरना, प्रिंसिपल को हटाने की मांग - एकलव्य आवासीय विद्यालय

Students Protest in Lormi मुंगेली के लोरमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है.छात्र छात्राएं पढ़ाई छोड़कर धरने पर बैठे और प्रिंसिपल को हटाने की मांग की.इस विरोध का पालक संघ ने भी समर्थन किया.Eklavya Residential School of Mungeli

Eklavya Residential School of Mungeli
मुंगेली एकलव्य आवासीय स्कूल में छात्रों का धरना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 7:38 PM IST

मुंगेली एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों का धरना

मुंगेली : एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है. जिस समय छात्रों को क्लास रूम में होना चाहिए,वो अपने हाथों में तख्ती लिए सड़क पर बैठे थे.इस दृश्य को जिसने भी देखा उसे थोड़ा आश्चर्य जरुर हुआ.क्योंकि पढ़ने की उम्र में यदि छात्रों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़े तो इससे बड़ी वि़डंबना क्या हो सकती है.

क्या है मामला ? :एकलव्य स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.मामला लोरमी के एकलव्य आवासीय विद्यालय से जुड़ा है. लोरमी में एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई बुधवार सुबह से ही ठप रही.छात्र स्कूल प्रबंधन से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे थे. जिसमें सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तख्ती लिए थे.तख्ती में प्रिंसिपल को हटाने की मांग की जा रही है.

प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप :छात्र-छात्राओं ने अपनी कई मांगों को लेकर लगातार विद्यालय प्रबंधन को कई बार सूचना दी .इसके बावजूद महीनों बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिसके कारण सुबह से ही बच्चे धरना प्रदर्शन करने लगे. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस आंदोलन की वजह से एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रबंधन की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. छात्राओं के मुताबिक मुंगेली जिले के कलेक्टर जब तक मौके पर आकर समस्या का निराकरण नहीं करेंगे, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पालक संघ ने लगाया गंभीर आरोप:स्कूल के पालक संघ के अध्यक्ष ने भी स्कूल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पालक संघ के मुताबिक यहां पढ़ रहे छात्रों को पुस्तक,ड्रेस और भोजन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या के बारे में बताने पर भी कोई निराकरण नहीं हो रहा है.लिहाजा स्कूल के छात्रों ने खुद ही मोर्चा उठाया है.वहीं स्कूल की प्रिंसिपल छात्रों के इस प्रदर्शन के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने की बात कह रही हैं.

बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
बेमेतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना अखाड़ा, पार्किंग को लेकर जमकर हुई मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details