छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: शराब दुकानों में उमड़ा जन सैलाब, नियमों की उड़ी धज्जियां - mungeli

मुंगेली जिले में सरकार के आदेशानुसार शराब दुकानें आज से खुल गई है, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.

social-distancing-not-followed-in-liquor-shop-in-mungeli
शराब दुकानों में उमड़ा जन सैलाब

By

Published : May 4, 2020, 3:53 PM IST

मुंगेली: पूरे विश्व में लॉकडाउन का कहर जारी है. इस दौरान सरकारी शराब दुकानें खुल गई हैं. शराब दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.

शराब दुकानों में उमड़ा जन सैलाब
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 17 मई तक पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. शराब दुकान के खुलने से मदिरा प्रेमियों की भीड़ भारी संख्या में शराब दुकानों में उमड़ रही है. जिले के सभी सरकारी दुकानों में सुबह 5 बजे से शराब प्रेमियों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है. भारी संख्या में लोग गांव-गांव से निकलकर शराब खरीदने के लिए शराब दुकानों में पहुंचे.झुंड में एक साथ खड़े होकर शराब लेते दिखाई दे रहे शराब प्रेमी

शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरकारी नियमों के मुताबिक शराब खरीदने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर शराब खरीदना है. बावजूद इसके सरकारी शराब दुकानों में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. जहां पर लोग न सिर्फ एक दूसरे से सटे हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं. बल्कि झुंड में भी वह एक साथ खड़े होकर शराब लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अंग्रेज़ी शराब प्रेमियों में निराशा
अधिकांश अंग्रेजी शराब दुकानों में शराब की बिक्री शुरू नहीं हो पाई है. जिसके चलते अंग्रेजी शराब प्रेमियों में निराशा भी देखने को मिल रही है. अंग्रेजी शराब के शौकीन अपने ब्रांड्स के लिए शराब दुकानों के आस-पास भटकते हुए नजर आये. बताया जा रहा है कि टेक्निकल कारणों की वजह से इसकी बिक्री दोपहर तक भी शुरू नहीं हो पाई है.

भाजपा ने लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकान खोलने पर अब सियासत भी गरमा गई है. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा शराब दुकान खोलने के फैसले पर सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है. लोरमी भाजपा मंडल के महामंत्री विश्वास दुबे ने कहा कि सरकार को ऐसे समय में शराब दुकान नहीं खोलना चाहिए था. शराब दुकानों में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details