छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में लॉकडाउन से पहले सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां - कोरोना संक्रमण

मुंगेली में बुधवार से 7 दिनों के लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. लेकिन लॉकडाउन के पहले जो तस्वीर देखी गई वो न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि डाराने वाली है. लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. हर कोई 10 दिन का सामान जमा करने में मश्गुल दिखा. इस दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आया. लोग बिना मास्क के दिखे.

लॉकडाउन ,  LOCKDOWN
लॉकडाउन से पहले सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 14, 2021, 1:36 AM IST

मुंगेलीः कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार से जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. पिछले एक सप्ताह से जिले में रोजाना करीब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. अब यह आंकड़ा बढ़कर ढाई सौ से अधिक हो गया है. इसके बावजूद लोगों में जागरूकता की भारी कमी देखी जा रही है. लोग न ही कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. ना ही प्रशासन इन पर कार्रवाई करते दिख रही है. सामान खरीददारी करते समय लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धजियां उड़ाई.

लॉकडाउन से पहले सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

बाज़ारों में उमड़ी भारी भीड़

जिले में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद ही लोगों ने बाजार से जरूरी सामान लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. यात्री बसें सवारी भरभर कर फर्राटे भर रहे हैं. मुंगेली में लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोगों ने कोरोना के परवाह किए बिना, कोविड नियमों की धजियां उड़ाते दिखे.

छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस

जिले में बढ़े संक्रमित मरीज

मुंगेली जिले में एक सप्ताह के कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों से हर रोज 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बढ़ते संक्रमण ने जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले एक सप्ताह में चार गुना मरीज बढ़े हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

7 दिनों का लॉकडाउन

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने 14 अप्रेल से लेकर 21 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषण की है. लॉकडाउन के दौरान केवल अति आवश्यक जरुरतों को छूट दी गई है. इस दौरान मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप सहित इमरजेंसी सेवा ही संचालित की जाएगी. लॉकडाउन के बीच बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी केन्द्रों में टीका लगाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी टीककरण जारी रहेगा. कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया है. उन्होंने कहा कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details