मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में स्थित राजीवगांधी जलाशय (खुड़िया बांध) को 28 जुलाई तक के लिए पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. लोरमी SDM ने इस मामले को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
राजीवगांधी जलाशय में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक पढ़ें:कोरबा: गेवरा के गोल्फ ग्राउंड में मनाया गया वन महोत्सव, 3500 पौधे लगाने का लक्ष्य
राजीव गांधी जलाशय 28 जुलाई तक पर्यटकों के लिए बंद
जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. लोरमी SDM ने इस मामले को लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया है. जिसमें कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए खुड़िया में स्थित राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों के प्रवेश के लिए दिनांक 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2020 की रात्रि 12 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें:कोरिया: पहली ही बारिश में बहा हसिया नदी में बना 40 लाख का एनिकट
जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन इस मामले को लेकर खुड़िया गांव के जनप्रतिनिधियो नें लोरमी SDM को खुड़िया गांव को लॉकडाउन में शामिल किये जाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. गौरतलब है कि लोरमी के राजीव गांधी जलाशय के पूरी तरह से भर जाने के बाद इसके वेस्ट वेयर में स्थित वॉटरफॉल को देखने के लिए रोजाना भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं सुरक्षा के इंतेजाम नही होने के चलते पर्यटकों की ओर से नियम कायदों की अनदेखी भी लगातार की जा रही है. पढ़ें:रायगढ़: कुएं में गिरे हाथी की वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान
हो सकती है दुर्घटना
पर्यटक सेल्फी के लिए डेंजर पाइंट तक चले जा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. पूरे मामले पर खुड़िया के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन देने के बाद प्रशासन जागा है और अब खुड़िया में पर्यटकों के प्रवेश पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया गया है.