मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में हुए मारपीट के मामले में अब सर्व आदिवासी समाज ने कार्रवाई की मांग की है. सर्व आदिवासी समाज ने सुरही के तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. बता दें अचानकमार टाइगर रिज़र्व में बसे वनग्राम निवासखार में बीते दिनों हुए विवाद को लेकर शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने लोरमी SDM को ज्ञापन भी सौंपा है.
समाज ने आरोप लगाए हैं कि 2 मई को एटीआर के निवासखार में हुए विवाद के बाद ATR की टीम की गलत रिपोर्ट की वजह से 70 वर्षीय राम सिंह को जेल जाना पड़ गया था. जिसके बाद जेल से छूटते ही हफ्तेभर के भीतर बुजुर्ग की सदमे से मौत हो गयी थी. इसी मामले पर सर्व आदिवासी समाज रेंजर संदीप सिंह को आरोपी बनाए जाने की मांग कर रहा है.
गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज करने की रखी मांग पढ़ें: मुंगेली: ATR में ग्रामीणों के साथ मारपीट का मुद्दा उठा विधानसभा में, सुरही रेंजर संदीप सिंह निलंबित
विधानसभा में भी उठा था मामला
बता दें कि एटीआर के निवासखार में हुई घटना की गूंज 3 दिन पहले मानसून सत्र में विधानसभा के अंदर भी सुनाई दी थी. इस दौरान लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने पूरे मामले को सदन के भीतर जोरशोर से उठाया था. जिसके बाद सदन के भीतर ही वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने सुरही के तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह को निलंबित करने की घोषणा की थी. वहीं पूरे मामले की जांच पीसीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से कराने की बात कही थी.
क्या है पूरा मामला
बीते 2 मई को अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनग्राम निवासखार में संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे एटीआर की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया था. जिसके बाद एटीआर प्रबंधन की रिपोर्ट पर 17 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन विधानसभा में मामला उजागर होने के बाद से प्रदेश भर में इसकी चर्चा है. बता दें जिस घटना की बात हो रही है उसमें रेंजर संदीप सिंह भी घायल हुए थे.