मुंगेली: जिले में पुलिस विभाग की हर तरफ चर्चा हो रही है. यह एक सकारात्मक चर्चा है. इस चर्चा की वजह भी एक सकारात्मक कार्य है. सरगांव थाना पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को शादी करने में मदद दी है. परिवार के लोग भी प्रेमी जोड़े के शादी के खिलाफ थे, पुलिस ने उन्हें समझाया और शादी के लिए राजी किया. सरगांव पुलिस की पहल रंग लाई और अब प्रेमी युगल हंसी खुशी परिवार वालों की रजामंदी से विवाह कर नए जीवन की शुरुआत कर चुका है.
एक तरफ कोरोना संक्रमण काल में जहां कई जगहों से पुलिस के मारपीट और प्रशासन की सख्ती खबरें सामने आ रही है. ऐसे में सरगांव थाना पुलिस कोरोना काल में भी अच्छी पुलिसिंग की मिसाल पेश कर रही है.
सूरजपुर में नाबालिग की निकलने वाली थी बारात, बाल संरक्षण टीम ने रुकवाई शादी
क्या है पूरा मामला?
सरगांव थाना पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी युगल का विवाह कराया जो कि लंबे समय से ना सिर्फ एक दूसरे से प्यार कर रहे थे, बल्कि घरवालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक त्रिभुवनपुर निवासी भोला प्रकाश कुर्रे का प्रेम संबंध गांव की ही कीर्ति धृतलहरे के साथ था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.