मुंगेली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्कूली छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया. लोरमी में भी गांधी जयंती के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
स्वच्छता टीम और NSS के छात्रों ने अनोखे तरीके से मनाई बापू की जयंती इस दौरान मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी और महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल की NSS छात्रों की ओर से पॉलिथीन मुक्त लोरमी अभियान के अंतर्गत जागरण रैली निकाली गई.
पढ़ें- मुंगेली : नशे के शौक ने बना दिया लुटेरा, पुलिस गिरफ्त में गिरोह के 4 सदस्य
रैली में सफाई के साथ बांटे गए कपड़ें के थैले
⦁ इस रैली में स्वच्छता टीम और NSS के छात्रों ने सड़क की सफाई भी की.
⦁ रैली की शुरुआत गुरुद्वारा चौक से हुई, जो मुंगेली चौक, पुराना बस स्टैंड रानीगांव से होते हुए 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी में समाप्त हुई.
⦁ मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी ने कागज से बने हुए थैले भी दुकानदारों को सांकेतिक रूप से भेंट किया किए.