छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साहू समाज के लोगों ने थाने के बाहर किया धरना प्रदर्शन, की ये मांग

मुंगेली में डीएवी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर से मारपीट करने वाले जेसीसीजे नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साहू समाज ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया है.

sahu samaj protested to arrest JCCJ leader in mungeli
साहू समाज का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 12, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:42 PM IST

मुंगेली: स्कूल टीचर के साथ मारपीट के मामले को लेकर साहू समाज ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया है. समाज के लोगों ने लोरमी जेसीसीजे ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा को गिरफ्तार करने की मांग की है. समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. आंदोलन कर रहे लोगों में बीजेपी के नेता भी शामिल है.

धरना प्रदर्शन करते साहू समाज

10 तारीख को जेसीसीजे ब्लाक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा ने डीएवी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर लक्ष्मीकांत साहू के साथ स्कूल में घुसकर मारपीट कर दी थी. पीड़ित शिक्षक ने इसकी रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज़ की थी, लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से नाराज साहू समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

घंटो हुई नारेबाजी
धरना दे रहे लोगों की मांग है कि जेसीसीजे नेता के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए. इस दौरान सड़कों पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा रही. इस मामले में जब पुलिस के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतराते नज़र आये. बता दें कि राकेश छाबड़ा मौजूदा लोरमी जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह के करीबी के तौर पर जाने जाते हैं.

Last Updated : Jan 12, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details