छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mungeli Theft: रिटायर शिक्षक के घर से 23 लाख की चोरी, थाने से है महज 500 मीटर की दूरी - पुलिस डॉग स्क्वायड

मुंगेली के लोरमी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित रिटायर्ड शिक्षक के घर में चोरों ने धावा बोलकर साढ़े 17 लाख रुपए नकदी रकम और 10 तोले के सोने के बिस्कुट जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है चोर ने पार कर दिया.mungeli latest news

theft from retired teacher house
रिटायर शिक्षक के घर से 23 लाख की चोरी

By

Published : Mar 13, 2023, 11:17 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 6:39 AM IST

रिटायर शिक्षक के घर से 23 लाख की चोरी

मुंगेली: जिले में चोरों के हौसले किस तरह बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है जहां के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक असगर अली के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.घटना के वक्त मकान में कोई नही था.

11 बजे से शाम 5 बजे की घटना:रिटायर्ड शिक्षक असगर अली ने बताया कि "वह अपने व्यक्तिगत काम से दोपहर 11 बजे बिलासपुर गए हुए थे जहां से काम निपटा कर शाम 5 बजे जब वापस अपने घर लौटे तब उन्होंने पाया कि घर के पीछे के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और तिजोरी में रखे गए नगदी रकम समेत सोने के जेवर गायब हैं."

Theft accused arrests : बेमेतरा में चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

पीछे के रास्ते दाखिल हुए चोर: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए इस दौरान चोरों ने कमरों में लगे दो दरवाजों के ताले तोड़े और इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि घटना को किसी नजदीकी जानकार व्यक्ति ने अंजाम दिया होगा फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

डॉग स्क्वायड की भी ली गई मदद: थाने के समीप हुए चोरी की इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद दे रही है मिली जानकारी के मुताबिक डाक घर के पीछे के रास्ते से होते हुए पुराना बस स्टैंड तक आ रहा है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोरों ने इसी रास्ते का उपयोग करते हुए भागे होंगे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details