मुंगेली: विजयादशमी का पर्व पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर लोग रावण का दहन कर भगवान श्रीराम की पूजा करते है. लेकिन सोने की लंका में रहने वाला रावण आज के दौर में महंगाई की मार झेल रहा है. महंगाई की मार रावण के अलावा उसके परिवार पर भी पड़ी है जिसकी वजह से उसका भाई कुंभकरण और बेटा मेघनाद उससे दूर हो गया है.
मुंगेली में रावण दहन उत्सव पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है. पहले जहां 60 से 70 फीट के रावण का दहन किया जाता था अब महंगाई की वजह से रावण के पुतले की लंबाई 35 फीट तक सिमट कर रह गई है. साजो सामान की बढ़ती कीमतों की वजह से आयोजकों को इसकी लंबाई घटानी पड़ी है.
रावण दहन में नहीं दिखेगा मेघनाद, कुंभकरण का पुतला
इस बार रावण दहन उत्सव में कुंभकरण और मेघनाद का पुतला नहीं होगा, लगातार बढ़ते खर्च को लेकर आयोजन समिति ने यह फैसला लिया है. समिति ने बढ़ते लागत को कम करने के लिए कुंभकरण और मेघनाद का पुतला इस वर्ष नहीं बनवाया है.