मुंगेली: राजनीतिक बयानबाजी के दौर में अक्सर आपने वार-पलटवार देखा होगा लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब दो दलों के कद्दावर नेता कविताओं के जरिए एक दूसरे पर तंज कसें और उसका लुत्फ भी उठाएं.
मुंगेली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले और वर्तमान मंत्री शिव डहरिया ने मंच पर कविताओं के जरिए एक-दूसरे पर व्यंग्य कसा तो न सिर्फ सीएम बघेल ताली बजाकर हंसने लगे बल्कि वहां मौजूद सैकड़ों लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
कविताएं पढ़ते हैं पुन्नूलाल मोहले
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने भाषणों में कविताओं के उपयोग के लिए जाने जाते हैं. अक्सर पूर्व मंत्री मोहल्ले भाषणों में अपनी खुद की बनाई हुई कविताओं को पढ़ते हैं.
यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. ऐसे में कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को भी भाषण के लिए बुलाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री मोहले ने अपने चुटीले अंदाज में पहले सीएम भूपेश बघेल के ऊपर व्यंग्य कसा.
ये रहीं मोहले की कविताएं-
"सुन ले भाई बघेल जी
तैं कैसे खेलत हस खेल जी
तोर कोई नहीं हे खेल जी
सब मा नई हस तैं फेल जी
पूरा होथे तोर खेल जी"
उसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"सब पर हे ए भारी
कोई बात नहीं हे लबारी
मंत्री सिंहदेव जी हैं हमर प्रभारी"