मुंगेली:नगर पालिका मुंगेली में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. लोरमी में अध्यक्ष पद पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं पथरिया नगर पंचायत में दोनों पद पर कांग्रेसी काबिज हुए हैं.
लोरमी नगर पंचायत में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में जेसीसी(जे) की वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद प्रत्याशी अंकिता रवि शुक्ला ने जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अनुराग दास और बीजेपी के राजेन्द्र सलूजा के बीच वोट टाई हो गया. बाद में टॉस होने पर कांग्रेस के अनुराग दास ने जीत दर्ज की है. लोरमी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को पछाड़ते हुए जेसीसी(जे) ने 6 वोट पाकर अपना कब्जा कर लिया.