छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में धान खरीदी की तैयारी पूरी, बनाए गए 89 धान खरीदी केंद्र

प्रदेश में 1 दिसंबर से होने वाले धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया.

Preparations for paddy purchase completed in Mungeli district
89 धान खरीदी केंद्रों में खरीदे जाएंगे धान

By

Published : Nov 30, 2019, 4:48 PM IST

मुंगेली: धान खरीदी को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के 89 धान खरीदी केंद्रों के जरिये किसानों का 32 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा. कलेक्टर ने अलग-अलग खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

कलेक्टर सरवेश्वर नरेंद्र भूरे के मुताबिक पूरे जिले में पिछले साल 30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी. वहीं इस साल इसे बढ़ाकर 32 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है. पूरे जिलेभर में 88 धान खऱीदी केंद्र हैं. जिनमें लोरमी के खुड़िया में एक नये धान खरीदी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति शासन नें दी है. इस तरह से जिले के 89 धान खरीदी केंद्रों के जरिये सरकार धान खरीदी करेगी.

पारदर्शिता बरतने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी सहकारी समिति प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. जिन प्रभारियों के खिलाफ शिकायतें हैं उनके प्रभार भी बदले गए हैं. जिले के किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूरी पारदर्शिता भी बरतने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details