मुंगेली:जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व (achanakmar tiger reserve) में बीते दिनों घायल अवस्था में मिली बाघिन (injured tigress) की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. घायल बाघिन का इलाज बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी-जू (Kanan Pendari Zoological Garden, Bilaspur) में चल रहा है. जहां पर विशेषज्ञों की निगरानी में घायल बाघिन को रखा गया है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन अब बाघिन को कॉलर आईडी लगाने पर विचार कर रहा है. यदि ऐसा होता है तो किसी बाघिन को प्रदेश में कॉलर आईडी लगाने का ये पहला मामला होगा.
बाघिन पर कॉलर आईडी लगाने का विचार
अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि यदि बाघिन जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाती है तो उसे एक बार फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा. छोड़ने से पहले कॉलर आईडी लगाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि पकड़ी गई बाघिन को कॉलर आईडी लगाना है या नहीं इस बारे में अंतिम फैसला वाइल्ड लाइफ के आला अधिकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि जिस परिस्थिति से एटीआर के जंगलों में घायल बाघिन मिली है. उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उस पर कॉलर आईडी प्लांट किया जा सकता है.
एटीआर से घायल बाघिन का हुआ रेस्क्यू, कानन पेंडारी जू में चल रहा इलाज
घायल अवस्था मे मिली थी बाघिन