मुंगेली: 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसी कड़ी में मुंगेली और लोरमी पथरिया में दिव्यांग मतदाताओं के लिए 3 स्पेशल बूथ बनाएं जा रहे हैं.
दिव्यांग वोटरों के लिए बनेंगे स्पेशल बूथ शहरी इलाकों में बनाए जाएंगे बूथ
ये बूथ शहरी इलाकों में बनाए जाएंगे. इन बूथों में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों के अंदर लाने और बाहर ले जाने के लिए ट्राई साइकिल के अलावा सहयोगी मतदान कर्मी भी उपलब्ध रहेंगे.
मतदाताओं का सहयोग करेंगे कर्मचारी
ये कर्मचारी दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग करेंगे, ताकि मतदानकर्मियों को किसी तरह से परेशानियों को सामना ना करना पड़े. दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की ओर से मिल रही इस खास सुविधा से उनमें खुशी का माहौल है और इसके लिए वे निर्वाचन आयोग का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
सीट पर हैं इतने मतदाता
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को 8 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा और मुंगेली के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसमें बिल्हा विधानसभा का आधा हिस्सा मुंगेली जिले में आता है. वहीं अगर बात करें कुल मतदाताओं की तो यहां पर कुल 18 लाख 75 हजार 934 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 52 हजार 665 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 23 हजार 178 है.