मुंगेली:जिले के फास्टरपुर थाना में पदस्थ एक आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. थाने में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को एहतियात के तौर पर सील करने के साथ ही उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. थाने में पदस्थ 37 पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
फास्टरपुर थाने को सील करने के बाद से जगह बदल कर ओपन थाने का संचालन किया जा रहा है. इसी तरह सिटी कोतवाली थाने के मेन गेट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यहां से सिर्फ पुलिसकर्मियों का आना जाना हो रहा है. जबकि फरियाद लेकर पहुंचने वालों की शिकायत खिड़की पर बने अस्थायी काउंटर से सुनी जा रही है.
एडिशनल SP ने दी जानकारी
एडिशनल SP कमलेश्वर चंदेल का कहना है कि पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया गया है.