मुंगेली: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनार पारा में हुई चोरी का पुलिस ने (police solve theft case in Mungeli) खुलासा कर दिया है. एक चोर और चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 50 लाख से अधिक का माल मिला है. एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा किया है. Mungeli crime news
मुंगेली में ज्वेलर्स के घर चोरी का खुलासा यहां हुई थी घटना: मुंगेली शहर के हृदय स्थल सोनार पारा में 28 सितंबर को पालिया ज्वेलर्स के संचालक रामगोपाल सोनी के घर किसी अज्ञात शख्स ने तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया था. सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की. इस टीम ने अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की.
8 दिन के भीतर सुलझा मामला: सायबर यूनिट की मदद, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबीरों कि सूचना के आधार पर मुंगेली पुलिस ने 8 दिनों के भीतर इस मामले को सुलझा लिया है. आरोपी चकरभाठा निवासी देवराज लोधी की शिनाख्ती कर ली गई है.
यह भी पढ़ें:ETV Bharat impact : लोरमी के वनग्राम घमेरी पहुंची मेडिकल टीम, मुंगेली ATR का मामला
बरामद हुआ चोरी का माल:आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना कबूल कर लिया. आरोपी के बताये अनुसार चोरी किये गये सामान और घटना में इस्तेमाल हथियार, स्कूटी वाहन को आरोपी के घर से बरामद किया गया. भाटापारा में बेची चांदी की सिल्ली को भी बरामद किया गया है. आरोपी और खरीददार के पास से कुल 40 किलो चांदी व 500 ग्राम सोने के जेवरात, 1 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. जब्त ज्वेलरी का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये आंका गया है. आरोपियों से कुल 52 लाख 20 हजार की सामग्री सहित नगद राशि जप्त की गई.
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड:आरोपी देवराज लोधी और दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है. आरोपी देवराज लोधी पर पहले भी चोरी, आगजनी और बलात्कार जैसे अपराध के मामले दर्ज हैं. आरोपी अभी कुछ वर्ष पूर्व ही बलात्कार के केस में मस्तुरी थाना क्षेत्र से जमानत पर रिहा हुआ है.