मुंगेली : छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी इन दिनों एक्शन मोड में हैं. DGP प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. विभाग के मुखिया की ओर से प्रदेशभर के थानों का निरीक्षण करने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बेमेतरा के बेरला थाना निरीक्षण के बाद DGP की कार्रवाई से घबराए ज्यादातर थानों के प्रभारी थाने को दुरुस्त करने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा लोरमी थाने में देखने को मिला, जहां रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम सुबह से जारी है.
जब्त वाहनों को व्यस्थित रखा गया
थाने के अंदर मालखाना, पुलिस रिकॉर्ड समेत सभी सरकारी दस्तावेजों को पुलिस कर्मचारी जमाते हुए नजर आए. जब्त वाहनों को भी परिसर के अंदर व्यस्थित तरीके से किनारे रखा गया.
पढ़ें :बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी