छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा - खुड़िया चौकी मुंगेली

राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में पर्यटक नियमों को दरकिनार कर सेल्फी लेने के लिए डेंजर जोन तक पहुंच जा रहे थे. ETV भारत ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया, इसके बाद प्रशासन भी सजग हो गया है.

खबर का असर: राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Sep 10, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 3:57 PM IST

मुंगेलीः क्षेत्र के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में सुरक्षा व्यवस्था एक चिंता का विषय बन रहा था, जिसे लेकर प्रशासन भी गंभीर नहीं था. जलाशय में आने वाले पर्यटक नियमों को दरकिनार कर सेल्फी लेने के लिए डेंजर जोन तक पहुंच जा रहे थे.

खबर का असर: राजीव गांधी जलाशय में पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा

ETV भारत ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया, इसके बाद प्रशासन भी सजग हो गया है. प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. इलाके के चौकी की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

सैकड़ों पर्यटको का है आगमन
प्रदेश में वापस लौटे मानसून से कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अधिकांश बांधों के जलस्तर में इजाफा हुआ है. वर्तमान में राजीव गांधी जलाशय में जल का स्तर 78.8% हो गया है. इस वजह से बांध के वेस्ट वियर से लगभग 4 फीट पानी का बहाव हो रहा है. वेस्ट वेयर से बांध की क्षमता से अधिक पानी को एक हिस्से से निकाला जाता है. जिसे देखने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटक सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख प्रतिबंधित और डेंजर जोन के इलाके में पहुंचकर सेल्फी ले रहे थे. वहीं डैम के ऊपरी हिस्से में लगाए गए गेट के किनारे से अपने दोपहिया वाहनों को भी जान जोखिम में डालकर चलाते नजर आते थे.

ETV भारत के खबर का असर
हमारी खबर के बाद लोरमी एसडीओपी कादिर खान और लोरमी थाना प्रभारी कविता धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस विभाग की टीम ने जलाशय का निरीक्षण किया. इस दौरान लोरमी एसडीओपी खान ने खुड़िया चौकी प्रभारी को पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिया हैं.

Last Updated : Sep 10, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details