मुंगेली: लोरमी विकासखंड में एक शराबी पटवारी को नशा कर हंगामा करना भारी पड़ गया. शराब के नशे में धुत पटवारी का तहसील परिसर में हंगामा करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया.
लोरमी के तहसील कार्यालय में अटैच पटवारी हेमन्त पाटनवार बुधवार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में दफ्तर पहुंचा. इस दौरान पटवारी कभी जमीन पर पड़ा रहता, तो कभी परिसर में आने जाने वालों को परेशान करता. पटवारी का ये तमाशा तहसील कार्यालय में घंटो तक खुलेआम चलता रहा.