मुंगेली:72वां गणतंत्र दिवस मुंगेली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में संसदीय सचिव और कसडोल से विधायक शकुंतला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया और सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर भी मौजूद रहे.
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया. उन्होने परलकोट विद्रोह के नायक,अमर शहीद गैंद सिंह और उनके साथियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि इन नायकों ने देश की आजादी में अलख जगाई थी, इस ज्वाला को वीर गुण्डाधूर और शहीद वीर नारायण सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने आगे बढ़ाया. जिसके बाद पूरा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आंदोलन में जुड़ गया.