मुंगेली: शुक्रवार की रात से अचानक जिले में बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव धान खरीदी केंद्रो में खुले पड़े धान पर पड़ सकता. जिले के 93 धान खरीदी केंद्रों में लाखों क्विंटल धान खुले में पड़े हैं. जिसके भीगनें से नुकसान की संभावना है. धान खरीदी केंद्रों के इंतेजाम की पोल खुल रही है. जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते में हो रही इस बारिश से हजारों क्विंटल धान भीग गए हैं. सरकार को बड़े नुकसान होनें की संभावना जताई जा रही है.
अचानक बदला मौसम
शुक्रवार की रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ. मध्यरात्रि से पूरे मुंगेली में बारिश हो रही है. बारिश का सबसे ज्यादा असर लोरमी इलाके में देखनें को मिला. यहां के लगभग 27 खरीदी केंद्रों में धान खुले आसमान के नीचे है. पहले से अंदाजा न होने के कारण अधिक नुकसान की संभावना है.
पढ़ें:बलौदाबाजार: बारिश के दौरान खुले में रखा धान भीगा
लाखों क्विंटल धान खुले में
93 धान खरीदी केंद्रों में लाखों क्विंटल धान अभी भी भगवान भरोसे खुले में पड़े हुए हैं. लभगग 18 लाख क्विंटल के करीब धान अभी भी परिवहन के अभाव में खरीदी केंद्रोें में पड़े हुए हैं. धान के रखनें और ढ़कने की व्यवस्था नहीं होनें से धान भीग रहा है. बारिश से सरकार को करोड़ो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.