मुंगेली:जिले के लोरमी इलाके में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मुंगेली: सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल - Mungeli latest news
मुंगेली के लोरमी इलाके में बीती देर रात एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.
![मुंगेली: सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल One killed, 2 injured in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5974573-thumbnail-3x2-img.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
सड़क हादसा
घटना लोरमी के मातृ-शिशु अस्पताल के सामने की है, जहां लोरमी-पंडरिया मुख्य मार्ग में गलत दिशा से आ रही दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें लोरमी के बोइरपारा में रहने वाले रमेश ठाकुर नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास ही स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 11:47 AM IST