मुंगेली : अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) एरिया में बाघों की गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे के चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एटीआर की टीम नें एक चोर को ट्रैप कैमरे के साथ पकड़नें में सफलता पाई है.
दरअसल, अचानकमार टाइगर रिजर्व में इन दिनों फेज फोर मानिटरिंग के तहत बाघों की गणना का काम किया जा रहा है. 1 अप्रैल से शुरू हुआ ये काम 25 अप्रैल तक चलेगा. लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर लगभग 600 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. जिनके जरिए बाघ और जंगली जानवरों के बारे में आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं. इन्हीं कैमरों को चोर और तस्कर गिरोह के लोग अपना निशाना बना रहा है.
कैमरे चोरी की घटना से एटीआर प्रबंधन परेशान