मुंगोली: जिले का सबसे बड़ा बांध राजीव गांधी जलाशय जिसे खुड़िया डैम के नाम से भी जाना जाता है, उसमें भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से डैम के वेस्ट वेयर से पानी का बहाव शुरू हो गया है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है.
यहां सेल्फी लेना पड़ सकता है महंगा जिले के लोरमी इलाके में भारी बारिश से खुड़िया डैम का पानी वेस्ट वेयर से ओवरफ्लो होने से मनियारी नदी भी उफान पर है. इसे लेकर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं जलाशय भरने से यहां पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ गया है.
सेल्फी ले रहे युवक
भारी संख्या में आने वाले पर्यटक तेज बहाव में जाकर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं. देखा जा रहा है कि सेल्फी के लिए युवक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पर्यटन स्थल होने के बाद भी प्रशासन यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे रही.
पल्ला झाड़ रहे अधिकारी
बारिश में अक्सर खुड़िया डैम में हादसे की खबर आती रहती है. फिर भी स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही देखने को मिल रही है. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से और फोटो लेने से आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने पर वह अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आए.