छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी बने मुंगेली नगर पालिका के नए अध्यक्ष

नगर पालिका परिषद मुंगेली के उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. हेमेंद्र गोस्वामी मुंगेली नगर पालिका के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं.

new president election of mungeli municipality
मुंगेली नगर पालिका

By

Published : Jan 5, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:42 PM IST

मुंगेली: काफी जद्दोजहद के बाद मुंगेली नगर पालिका को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस की ओर से हेमेंद्र गोस्वामी, बीजेपी की ओर से गायत्री देवांगन प्रत्याशी बनाए गए. 22 वार्ड वाले मुंगेली नगर पालिका (Mungeli Municipality) में कांग्रेस के 10, बीजेपी के 11 जबकि 1 निर्दलीय पार्षद हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. आखिरकार हेमेंद्र गोस्वामी ने बाजी मारी.

हेमेंद्र गोस्वामी बने मुंगेली नगर पालिका के नए अध्यक्ष

कुल 21 मतों में से कांग्रेस को 13, भाजपा को 5 मत मिले. 3 मत रिजेक्ट हुए. भाजपा को बहुमत के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा संगठन के सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया है.

पूर्व अध्यक्ष की बर्खास्तगी के बाद हुआ था चुनाव

मुंगेली नगर पालिका में अध्यक्ष पद का चुनाव पूर्व अध्यक्ष संतु लाल सोनकर को हटाए जाने के कारण हुआ. संतु लाल सोनकर नाली घोटाला मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद इस समय जेल में हैं. शासन ने उन्हें दोषी मानते हुए अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी को जिम्मेदारी मिली थी. जिसके बाद मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया.

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details