मुंगेली: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. दुकानों से लेकर बैंकों तक अमूमन एक सा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जबकि मुंगेली जिला कोरोना पॉजिटव के बढ़ते संक्रमण के बाद हाट स्पॉट बना हुआ है, पिछले 14 दिनों में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है और सरकार ने जिले को रेड जोन में रखा है. जिसके तहत वो सभी नियम लागू होना है जो बीमारी के संक्रमण और रोकथाम के लिए आवश्यक है.
रेड जोन के बावजूद लापरवाही
लेकिन मुंगेली की स्थिति को देखते हुए रेड जोन की सतर्कता कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है.जिला प्रशासन की तरफ से जारी कुछ छूट का लोग गलत उपयोग कर रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने की अपील के बाद भी शहर के बाजार, बैंकों और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है.