छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाली घोटाले के आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर बर्खास्त

छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) ने नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को बर्खास्त (Municipality president Santulal Sonkar dismissed) कर दिया है. संतुलाल सोनकर नाली घोटाले (drain scam) में आरोपी है और जेल में बंद है.

santulal sonkar dismissed
संतुलाल सोनकर बर्खास्त

By

Published : Dec 1, 2021, 6:05 PM IST

मुंगेली: मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर (Mungeli Municipality President Santulal Sonkar) को 13 लाख रुपयों के नाली घोटाला मामले में दोषी पाया गया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया है. इस मामले का आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विकास विभाग के उप सचिव ने जारी कर दिया है. नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर इस मामले में बीते 9 नवंबर से जेल में बंद है. वही नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर की बर्खास्तगी (Municipality President Santulal Sonkar dismissed) की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने बीते दिनों दो दिवस तक नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था.

यह भी पढ़ें: मुंगेली में तेज हुई नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर की बर्खास्तगी की मांग ?

ये है पूरा मामला
पूरा मामला मुंगेली के वार्ड क्रमांक 13 परमहंस वार्ड में स्वीकृत नाली निर्माण से जुड़ा है. इस वार्ड में नाली निर्माण के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत हुआ था. जिसमें से बगैर कार्य किये ही 13 लाख रुपये सोफिया कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के नाम से चेक जारी भुगतान कर दिया गया था. इस मामले की शिकायत कांग्रेसी नेताओं नें मुंगेली कलेक्टर से की थी. जिस पर मुंगेली कलेक्टर नें एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा था. मुंगेली एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर अजीत वसंत ने नगर पालिका के सीएमओ को 6 दोषी लोगों के खिलाफ थानें में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये थे.

नगर पालिका के सीएमओ ने सिटी कोतवाली पहुंचकर नगर पालिका के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले, इंजीनियर जोएस तिग्गा, लिपिक सियाराम साहू, लेखापाल आनंद निषाद और सोफिया कंस्ट्रक्शन के संचालक ठेकेदार वसीम खान के खिलाफ धारा 420,467,468 सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की. इसी बीच बीते 9 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद से वो जेल में बंद है. बाकी के आरोपी अभी फरार हैं.

नियमों के अनुरूप होगी कार्रवाई-कलेक्टर
वही मुंगेली नगर पालिका के मामले पर बोलते हुए कलेक्टर अजीत वसंत (Collector Ajit Vasant) ने कहा कि इस संबंध में शासन से निर्देश मिलने के बाद नियमों के अनुकूल कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी है नगपालिका में सरकार
मुंगेली नगरपालिका में कुल 22 वार्ड हैं. इनमें से 11 वार्डों में बीजेपी,10 वार्डों में कांग्रेस जबकि एक निर्दलीय पार्षद चुनकर आये हैं. बहुमत के हिसाब से बीजेपी नें यहां अपना नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को चुनकर बैठाया है. लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष के जेल जाने के बाद से नगर की सियासत में उबाल आ गया है. कांग्रेसी नगरपालिका अध्यक्ष के जेल जाने के बाद मौजूदा अध्यक्ष को बर्खास्त कर नई व्यवस्था बनाने की मांग भी कर रहे थे. वहीं मुंगेली नगरपालिका में शासन द्वारा मनोनित 5 एल्डरमेन भी नियुक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details