मुंगेली:जिले के लोरमी में एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.महिला का नाम शारदा राजपूत है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला का ज्यादा खून बह गया जिससे उसकी मौत हो गई.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिला के लोरमी का है. लोरमी के एक निजी अस्पताल पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है. डॉक्टरों की लापरवाही में महिला की मौत भी हो गई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शासकीय अस्पताल से गर्भवती को गुरुवार देर रात लेकर परिजन लोरमी के आन्या अस्पताल पहुंचे थे. यहां बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया डॉक्टर के ही गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया.ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार अस्पताल के लापरवाह स्टाफ ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपस्थिति में ही शारदा का ऑपरेशन कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
सरकारी अस्पताल से मेरी पत्नी को रेफर कर दिया गया. मैं आन्या अस्पताल आया. यहां बगैर मेरे परमिशन के मेरी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन के दौरान अधिक ब्लड गिरने से उसकी मौत हो गई. वहां कोई सीनियर डॉक्टर भी नहीं था. -दुर्गेश राजपूत, मृतका का पति