मुंगेली :जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जिले में एक बार फिर बारिश शुरु हो गई है. भारी बारिश से तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
जिले के कई इलाकों में सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है, जिससे इलाके का तापमान घटकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पूरा इलाका शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. जिलेभर में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते आवागमन में भी राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं. इस मौसम का जहां कुछ लोग जमकर लुत्फ ले रहे हैं. वहीं इलाके में डायरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं.