छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली : बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे के कारण लोग हो रहे परेशान - mungeli updated news

मुंगेली में बारिश से ठंड और बढ़ गई है, जिसका कुछ लोग लुत्फ ले रहे हैं तो वहीं कुछ के लिए ये परेशानी का सबब बन गई है.

Temperature falls due to heavy rains
भारी बारिश से तापमान में गिरावट

By

Published : Jan 8, 2020, 4:34 PM IST

मुंगेली :जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जिले में एक बार फिर बारिश शुरु हो गई है. भारी बारिश से तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

बारिश से बढ़ी ठंड.

जिले के कई इलाकों में सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है, जिससे इलाके का तापमान घटकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पूरा इलाका शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. जिलेभर में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते आवागमन में भी राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं. इस मौसम का जहां कुछ लोग जमकर लुत्फ ले रहे हैं. वहीं इलाके में डायरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं.

घर में समय बीता रहे है लोग
ज्यादातर लोग घरों में ही आराम करते नजर आ रहे हैं. शासकीय कार्यालयों में आम दिनों के बजाए बुधवार को भीड़ न के बराबर नजर आ रही है. बारिश होने और ठंड के चलते शासकीय कार्यालय और सड़कें वीरान पड़ी हैं.

लोरमी में सबसे ज्यादा ठंड
जिले का लोरमी इलाका मैकल पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा है. पहाड़ी एरिया होने की वजह से यहां ठंड बाकी जगहों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details