मुंगेली: मुंगेली के लोरमी में एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई है. यहां शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद की तस्वीर हर किसी को हैरान करने वाली है. सोशल मीडिया में लोरमी के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्कूल के हालात ये बताने को काफी है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल खोलने से पहले की तैयारी कैसी रही है.
स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल:दरअसल, ये वीडियो मुंगेली जिला के लोरमी विकासखंड का है. लोरमी ब्लॉक अंतर्गत बिजराकापा कला गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का ये वीडियो है. स्कूल मानसून की पहली बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया. यहां पढ़ने आए बच्चे क्लासरूम में घुटने तक भरा पानी निकालते नजर आए. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नौनिहाल, अपने बर्तन से स्कूल के अंदर भरे पानी को बाहर की ओर फेंक रहे हैं. इस वीडियो को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बच्चों का भविष्य अंधकार में है. वीडियो को देखने के बाद बच्चों के परिजनों ने भी नाराजगी जाहिर की है.